धौलपुर अधिवक्ता संघ द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन,

धौलपुर अधिवक्ता संघ द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन,

संघ अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल बोले- अभिवक्ताओ के हित सबसे पहले

धौलपुर। अभिभाषक संघ धौलपुर द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह वर्ष 2025 का आयोजन बुधवार 19 नवंबर को धूमधाम से किया गया।
समारोह सिंघारा पैलेस, सैंपऊ रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें बार धौलपुर सहित जिलेभर के सभी सम्मानित अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल सहित अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने धौलपुर अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओ का सम्मान किया

जिला न्यायाधीश अरुण अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि बार और बेंच में बेहतर सामंजस्य रहा उन्होंने कहा कि दोनों बीच सामंजस्य बनाए रखना भी चाहिए

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि धौलपुर अभिभाषक संघ के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान बार के सभी अधिवक्ताओं ने सहयोग दिया और संघ के द्वारा भी अधिवक्ताओं के जो सर्वोत्तम हित में कार्य होने थे उन कार्यों को कराया गया क्योंकि बार का मुख्य उद्देश्य व प्राथमिकता केवल यही थी कि जो अधिवक्ताओं की समस्याएं उनके निराकरण सबसे पहले किया तथा उनकी जो जरूरत की मांग है उनको बखूबी से अपनी आवाज बुलंद कर कर उन कामों को कराया गया ।
उसको लेकर अभिभाषक संघ धौलपुर के द्वारा समय-समय पर कार्य किया गया

कार्यक्रम के दौरान
सुशील कुमार पाराशर फैमिली कोर्ट न्यायाधीश को स्थानांतरण होने पर उनका विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । सुशील कुमार पाराशर जी के द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया।
विदाई समारोह के दौरान फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश सुशील पाराशर ने कहा धौलपुर कार्यकाल के दौरान जो अधिवक्ताओं का सहयोग रहा वह बेहद सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा उन्होंने कहा कि इस दौरान मानो ऐसा लगा कि वह अपने परिवार के साथ रहकर में कार्य कर रहे हो
अंत उन्होंने इस प्यार और सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया

कार्यक्रम में स्थाई लोक अदालत जज सुरेश भट्ट, फैमिली जज सुशील पाराशर पोस्को जज राजकुमार
एमेसीटी जज प्रीति नायक, विशिष्ट न्यायाधीश एस सी एस टी नम्रता पारीक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह मीणा, एसीजेएम शैला फौजदार जेएम सुमन मीणा जेएम न टू करुणा मेवल ट्रेनी मजिस्ट्रेट विक्रम थोलिया और रेखा चौधरी
जिला परिषद सीईओ आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, महासचिव विशाल शर्मा संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष रोहित कुमार पुस्तकालय सचिव चंद्रशेखर ऑडिटर नरेश चन्द सहित पूरी कार्यकारिणी एवं गंभीर कोर्ट मैनेजर बृजेश शर्मा मुंसरीम राजीव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अतुल कुमार भार्गव ने किया । ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!