दार्जिलिंग :- नक्सलबाड़ी पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम बिमल घोष, सुजान सिंह एवं मोनिका आरजो बताया गया है ।
नक्सलबाड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर, छापेमारी कर नक्सलबाड़ी से 20 ग्राम हेरोइन एवं 25 पीस कफ सिरप के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है । उक्त तीनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी मादक पदार्थो की लेन-देन के दौरान हुई । हिरासत में लिए गए बिमल घोष एवं सुजान सिंह नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र एवं मोनिका आरजो भक्तिनगर थाना क्षेत्र के निवासी बताये गए हैं ।
हिरासत में लिए गए तीनों अभियुक्त के खिलाफ नक्सलबाड़ी थाना में एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम करवाई हेतु आज न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेज दिया गया है ।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग west bengal