राजधानी लखनऊ के अशर्फ़ाबाद में स्थित गिरधारा स्कूल के बगल में पड़ी करोड़ों की नगर निगम की ज़मीन पर अवैध कब्जा करा रहा भू-माफ़िया,
मालूम हो कि नगर निगम जोन 6 में गिरधारा स्कूल के पास निकली सड़क से सटीक करोड़ों की ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर निगम कर्मचारियों की आंखें बंद,
आखिर कब चेतेगा नगर निगम जब भू-माफिया पूरी ज़मीन बेच देगा,

क्या बने हुए गरीबों के मकान तोड़ेगा ? क्योंकि अभी तक अधिकारीयों के कानों पर नहीं रेंगी जों,
आखिर गरीबों के मकानों को तोड़ने,गिराने में ही मज़ा आता है नगर निगम को !
पहले तो सब कुछ नंगी आखों से देखते रहते अधिकारी, कर्मचारी बाद में जब ऊपर से डंडा चलता है तो कार्यवाई के नाम पर भवन गिरा कर अपना दामन झाड़ लेते हैं,
मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद भी लगातार जारी है अवैध कब्जों पर निर्माण,
मुख्यमंत्री योगी जी के आदेश के बाद भी कैसे कब्जा हो गई सरकारी ज़मीन बड़ा सवाल,
पूर्व पार्षद एवं एक प्रसपा नेता के षणयंत्र से नगर निगम कर्मचारी कर रहे खेल,
काफी ज़मीन पर बन चुके हैं, मकान,अभी भी जारी बांस बल्लियों से ज़मीन घेरने का शातिराना तरीक़ा,
कुछ दिनों बाद इस पर भी हो जाएगा पक्का निर्माण, अब देखना यह है कोई कार्यवाई होती है या फिर खाना पूर्ती कर निगम कर्मचारी अपना दामन झाड़ किनारे हो जाते हैं।
R9 भारत से रिपोर्टर=(अबदुल अदनान)