नरभेराम पावर एंड स्टील कंपनी को मिला कलिंग सुरक्षा सम्मान
केन्दुझर (ओडिशा) -जोड़ा ब्लॉक के टॉन्टो गाँव में स्थित नरभेराम पावर एंड स्टील कंपनी द्वारा संचालित रोईड़ा टू आयरन ओर माइंस को वर्ष 2024 का कलिंग सुरक्षा सम्मान प्लेटिनम श्रेणी में प्रदान किया गया है। यह सम्मान 19 नवंबर को भुवनेश्वर स्थित मेफेयर होटल में IQEMS संस्था द्वारा आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।देशभर की करीब 120 कंपनियों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल कर कंपनी ने खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। कंपनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा ने यह सम्मान प्राप्त किया।इस अवसर पर कंपनी के खदान उप प्रबंधक संजय सामल, मानव संसाधन विभाग से सौभाग्य बेहरा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण ओडिशा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी बाचस्पति सुरमा पाढ़ी ने किया। समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
रिपोर्ट : सज्जाद आलम, R9 भारत ब्यूरो चीफ (केन्दुझर–ओडिशा)