आगरा देहात
नवसंवत्सर के स्वागत में आरएसएस द्वारा पथ संचलन के अयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से कर रहे हैं स्वयंसेवक
कल 2 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में आरएसएस द्वारा खेरागढ़ नगर में स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन किया जाएगा जिसके लिए स्वयं सेवकों द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं । समस्त नगर में भगवा ध्वज घर घर लगाए गए हैं तथा लोगों को भारतीय नववर्ष के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है लोगों में भी नववर्ष को लेकर काफी उत्साह है। मुख्य रूप से श्रीमान अभिषेक , सीताराम गोयल, राहुल अग्रवाल, सूरज , भुवनेश पोनियां , भरत वर्मा, योगेश वर्मा कन्हैया दास आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।
रिर्पोट :
भुवनेश्वर पोनियां
R 9 भारत आगरा