दिनेश कुमार नवादा
नवादा में जालसाजों ने एक महिला की एटीएम हेराफेरी कर उड़ाए 1 लाख 35 हजार रुपये
नवादा मे एक महिला से जालसाजों ने एटीएम की हेरा फेरी कर 1 लाख 35 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली है.
घटना नगर के प्रसाद बिगहा स्थित एक एटीएम में महिला की मदद के नाम पर जालसाजों द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर अवैध रुपये की निकासी की घटना को अंजाम दिया है.
इस घटना से हताश पीड़ित केंदुआ गांव निवासी कुमारी देवी ने नगर थाना की पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.
पीड़िता ने बताया कि उसके भाई लव कुमार की शादी 27 अप्रैल को है. शादी की तैयारियों को लेकर प्रसाद बिगहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थी. उसी दौरान एटीएम से एक युवक बाहर निकल रहा था जैसे ही हम अंदर गए युवक तुरंत अंदर आया. महिला ने बताया कि अचानक हमारी मदद करने की बात कह कर एटीएम की हेराफेरी कर युवक एटीएम कार्ड बदल कर फरार हो गया.
इस बीच महिला को कुछ समझ में नहीं आया और काफी कोशिश के बाद भी राशि की निकासी नहीं हो पाई. कुछ देर बाद महिला के बैंक के द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल पर 1 लाख 35 हजार रुपये की निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ तब .
पीड़ित महिला ने थाने पहुचीं और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.