अलिपूरद्वार:लड़कियां भी लड़कों से किसी क्षेत्र में कमी नहीं है इस बात को अलीपुरद्वार जिले की एक लड़की ने सिद्ध कर दिया है । अलिपूरद्वार जिले के हेमिल्टनगंज की बेटी मोनिका छेत्री भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गै हैं। मोनिका को मिलिट्री नर्सिंग सेंटर कोर में कमीशन मिला है। मोनिका हेमिल्टनगंज विवेक नगर निवासी हैं ।कॉलेज ऑफ नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल ईस्टर्न कमांड कोलकाता में 4 साल का कठिन ट्रेनिंग लेने के बाद मोनिका की पहली पोस्टिंग कॉलेज ऑफ नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल ईस्टर्न कमांड कोलकाता में हुई है। मोनिका की इस उपलब्धि से घर परिवार के साथ ही इलाके में खुशी की लहर है। दों बहन में सबसे बड़ी मोनिका अपनी पिताजी जैसे देश की सेवा करना चाहती थी ।




जो की कड़ी मेहनत के बाद पूरा हो गया है । मोनिका के पिता लक्ष्मण छेत्री भी भारतीय सेना में सूबेदार के पद में तैनात है । मोनिका की मां मीरा छेत्री आंगनवाड़ी केंद्र में कर्मी है । मोनिका की छोटी बहन मेहुल छेत्री साइंस लेकर दार्जिलिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर अध्ययन कर रही है । मोनिका ने प्राथमिक स्तर कि शिक्षा हासीमारा कि किसी निजी स्कूल से पुरा करने के बाद माध्यमिक स्तर का शिक्षा एयर फोर्स स्कूल से पूरा करने के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा उच्च माध्यमिक परीक्षा सेंट्रल स्कूल से पूरा करने के बाद छोटी उम्र से ही पढ़ने लिखने में काफी मोनिका काफी तेज थी । उसके बाद 2017 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस कमिशन पास करने के बाद उसी साल सितंबर 25 मिलिट्री नर्सिंग कोर्स ज्वाइन करती है । बीते कल ऑफ नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल ईस्टर्न कमांड कोलकाता के ओर से आयोजित मोनिका का पासिंग परेड होता है । उस पासिंग परेड में मोनिका को उनकी मां और पिताजी के हातों से स्टार लगा दिया जाता है । देश के विभिन्न क्षेत्रों से ट्रेनिंग लेने के लिए आए हुए परीक्षार्थियों में सबसे अव्वल अंक प्राप्त करने के लिए मोनिका को होम ट्रांसफर दिया गया है । इसलिए उन्हें कोलकाता में पोस्टिंग मिला है ।