कोटा खातोली
नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

कोटा जिले के खातौली थाना क्षेत्र से एक 16 साल की बालिका को दो युवक घर से भगा कर ले गए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बालिका को दस्तयाब कर लिया है। जहांबालिका के पिता बताया कि 31 मई को उसकी शादी तय की थी। लेकिन 17 मई को गांव के दो युवक उसकी बेटी का अपहरण करके अपने साथ ले गए। जिसकी शिकायत थाने में दी थी। काउंसलिंग के दौरान बालिका ने बताया कि उसे दो युवक बाइक पर बैठाकर जयपुर ले गए फिर वहां से आगरा,शिवपुरी,ग्वालियर में नाबालिग युवती को रखा गया और युवती को जान से मारने की धकमी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
खातौली थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर ने बताया कि नाबालिक को बहला-फुसलाकर घर से भगा कर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी राजकुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी खातौली जाती बैरवा दूसरा आरोपी पवन पुत्र सीताराम बैरवा निवासी खातोली को गिरफ्तार कर बालिका को दस्तयाब कर लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई जारी है।