रामदान फतेहगढ
9610531664
उपखंड के भीखसर में श्वानो ने चिकारा हिरण को किया घायल घटना की जानकारी मिलते ही पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह सावता घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से निजी तौर पर उपचार करवाया गया एवं वन विभाग को सूचना दी गई जो वन विभाग के अधिकारी सुदामाराम घायल चिकारा को अपने कब्जे में लेकर उपचार शुरू करवाया गया इस दौरान पृथ्वी सिंह सहित कई जन पर्यावरण प्रेमियों ने चिंकारा हिरण को बचाया
रामदान फतेहगढ
9610531664
उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपा उगम सिंह भाटी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार में कार्य 27000 राशन डीलर अपना कार्य ईमानदारी व मेहनत के साथ संपादित कर रहे हैं उनके समक्ष व्यवस्थाओं में उत्पन्न कुछ कमियां व संबंधित अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण बहुत गहरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान लाभु सिंह लखमणा सागीदास रासला मदन सिंह मंडाई जोगराज सिंह मेहराजोत सहित अन्य जन रहे उपस्थित