सिद्धार्थनगर
पत्रकारिता दिवस पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

सोशल मीडिया ने बदल दी पत्रकारों के पत्रकारिता की स्टाइल
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय पर सोमवार को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक “सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां” था। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मेहंदी रिजवी ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में जो घटनाएं घटित होती हैं, वह तुरंत वायरल हो जाती हैं। जबकि अखबारों में वही खबर दूसरे दिन आती है। इसलिए खबरों की प्रमाणिकता और तथ्यात्मक चीजों की जरूरत होती है। जबकि वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक जीएच कादिर ने कहा कि सोशल मीडिया अगर ना होती तो आज के दौर में मेन स्ट्रीम की पत्रकारिता के पराभाव का पता ना चल पाता। सोशल मीडिया ही है जो वर्तमान समय में खबरों की सही जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाता है। इसलिए अन्य मीडिया संस्थानों के पत्रकारों के समक्ष भारी चुनौतियां आ पड़ी है। जबकि तहसील अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया ने पत्रकारों के पत्रकारिता की स्टाइल ही बदल कर रख दी है। अब पत्रकारों को किसी भी खबर के लिए तह तक जाना पड़ता है। इसके लिए समय भी खर्च होता है और अध्ययन भी करना पड़ता है, जिससे गलत खबरों का प्रकाशन ना होने पाए। इसलिए आज के पत्रकारों के समक्ष बड़ी चुनौतियां खबरों के संकलन के लिए आ चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होकर सकारात्मक पत्रकारिता करनी चाहिए। कार्यक्रम में विक्रान्त श्रीवास्तव, बिजय पाल चतुर्वेदी, वसीम अकरम, विजय यादव, पुरुषोत्तम द्विवेदी, मोहम्मद इस्माइल, अनुराग श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सच्चिदानंद मिश्र, मुकेश गौतम, देवी प्रसाद, आफताब रिजवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
R9 भारत से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट