मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह 5 बजे राजाखेडा दिहोली थाना क्षेत्र में बिजली के फाल्ट के कारण ,प्रेम जाटव,ईश्वरी जाटव,भीकम जाटव , पप्पू जाटव के गोत में आग लगी बड़ा हादसा होने से बचा।

प्रत्यक्षदर्शी सरपँच प्रतिनिधि विष्णु शर्मा के छोटे भाई ने बताया अग्निशमन के सहयोग से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ ,मौके पर दिहोली थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद रहा।
संवाददाता उपेंद्र दीक्षित की रिपोर्ट