ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
पाटन के नेहा सीमेंट स्टोर में मुंगिया स्टील कंपनी के शुभ लाभ में सन एवं कांट्रेक्टर कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले सहित चयनित लोगों को पुरस्कृत किया गया संचालन अभिषेक पांडे एवं फील्ड ऑफिसर विकास कुमार ने लोगों को पुरस्कार देकर सम्मान किया उसके बाद कहा कि कंपनी समय-समय पर इस तरह के कार्य का आयोजन कर समाज में बेहतर करने वाले को पुरस्कृत करती है उन्होंने बताया कि आज कंपनी पहचान के मोहताज नहीं है लोगों को विश्वास के कारण आज यह कंपनी अपने मुकाम पर है संचालक ने बताया कि पाटन में ग्रामीण इलाकों होने के बावजूद भी नेहा सीमेंट स्टोर ग्राहकों को बेहतर सेवा देने से सफल रही है इस दौरान कांट्रेक्टर एवं स्त्री भाई को सिलाई मशीन टेबल फैन कुकर कैलेंडर मशीन आदि प्रदान किया गया मौके पर रामस्वरूप भुइयां कासिम मियां मोहम्मद साबिर मुकेश राम मजलूम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे नेहा सीमेंट स्टोर में बेहतर से बेहतर माल देने का प्रयास रहता है और ग्राहकों का विश्वास है