R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट नावाजयपुर थाना पलामू
पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना में किया गए गया होली एवं शबे बरात को लेकर शांति समिति के बैठक
पाटन प्रखंड के नावाजपुर थाना अंतर्गत होली एवं शबे बरात को लेकर थाना प्रभारी राजन कुमार के अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति का बैठक किया गया
जिसमें नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं मुखिया उपस्थित रहे
सभी ने एक दूसरे को रंगो के त्योहार होली को लेकर दूसरे को रंग लगाएं एवं बैठक को संपन्न किए
जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि आप लोग इस त्यौहार को सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनाए अगर किसी भी प्रकार की कोई हुडदंग या किसी प्रकार के विवाद का सक संदेह हो तो आप हमें जरुर सूचना करें
ताकि हम उस पर जल्द ही कोई कार्रवाई कर सके मौके पर उपस्थित रहे थाना के एस आई सत्येंद्र नारायण लक्ष्मण यादव विजय कुमार वीरेंद्र सिंह
एवं नावाखास के पूर्व मुखिया चंद्रदेव सिंह रुदीडीह पंचायत के मुखिया टी पी मेहता महुलिया पंचायत के मुखिया सुरेंद्र मांझी नावाखास पंचायत के पंचायत समिति के पति मनोज यादव रुदीडीह पंचायत के मुखिया पद के दावेदार पिंकी विश्वकर्मा मोहाफिज अंसारी युवा समाज सेवी मनोज कुमार के अलावा कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे