पाटन प्रखंड ग्राम सगुना के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री पंडित राम प्रसाद पांडेय उर्फ टुनटुन बाबू का निधन दिनांक 19 जनवरी 2022 को 90 वर्ष की अवस्था में हो गई

R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट नावाजयपुर थाना पलामू

पाटन प्रखंड ग्राम सगुना के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री पंडित राम प्रसाद पांडेय उर्फ टुनटुन बाबू का निधन दिनांक 19 जनवरी 2022 को 90 वर्ष की अवस्था में हो गई उनकी मृत्यु से पूरा समाज शोकाकुल एवं शोक संतप्त है उनके पुत्र कुमार अमिताभ रंजन उर्फ रिंकू बाबू ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा अंग्रेज के जमाने में पलामू जिला हाई स्कूल प्रतिष्ठित हाई स्कूल है उसमें हुई और यह गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज की स्थापना वर्ष के प्रथम बैच के रूप में अंग्रेजी से स्नातक किए उसके उपरांत अंग्रेजी विषय से ही यह पाटन प्रखंड के पहला परास्नातक MA. की डिग्री प्राप्त किए यह अपने प्रखंड एवं ग्राम से संबंधित सामूहिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लिया करते थे यह पाटन उच्च विद्यालय शिक्षक के पद पर भी कुछ वर्षों तक अध्यापक का कार्य किए इनके पढ़ाई पढ़ाहुए छात्र इनके पर आए हुए कई छात्र आज ऊंचे पदों पर आसीन हैं lब्राह्मण समाज के एकमात्र जमींदार परिवार सगुना एस्टेट से ताल्लुक रखते थे lयह एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर दुनिया से विदा हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!