पुलवामा हमले में हुए शहीदों जवानो को दी गई श्रद्धांजलि याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, किया वीर जवानों को याद गाडगे यूथ ब्रिगेड से रिंकू दिवाकर ने पटना के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हमले में शहीद सैनिकों की बरसी पर औरैया के पटना गाँव भारत माता के नारे भी लगाये
पटना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रिंकू दिवाकर ने किया जिसमें गाँव के प्रबुद्ध जन एवं युवा वर्ग ने मोमबत्ती जलाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर औरैया के पटना शहर के वरिष्ठ गाडगे यूथ ब्रिगेड के रिंकू दिवाकर ने कहा कि देश इन वीर जवानों का बलिदान कभी भूल नहीं सकता है। पटेढी, बेलसर : कश्मीर में हुए पुलवामा अटैक के तीसरी बरसी पर औरैया के पटना में युवाओं ने सोमवार को कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा के शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। रिंकू दिवाकर के नेतृत्व में सैकड़ों युवा इस कैंडल मार्च में शामिल हुए। कैंडल मार्च पूरे पटना से होते हुए पटना गाँव के बाहर खत्म हुआ। इस दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को लोगों ने याद किया और देश हित में नेक कार्य करने का प्रण भी लिया। साथ ही युवाओं ने भारत माता सेना जिंदाबाद व शहीद वीर अमर रहें के नारे भी लगाये।
इस कैंडल मार्च में रिंकू दिवाकर, मदन, धर्मवीर,शिव वीर, मुकेश के सहित पटना के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया।