पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों व ऑपरेशन तमंचा,

प्रेस विज्ञप्ति
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज, दिनांक- मई 06, 2022
मासिक अपराध गोष्ठी
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों व ऑपरेशन तमंचा, ऑपरेशन शिकंजा की तैयारियों के संबंध में की गयी समीक्षा व अपराधों के रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर – सरकार भानु प्रताप तिवारी


आज दिनांक 06.05.2022 को पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । गोष्ठी के प्रारम्भ में सैनिक सम्मेलन में प्रत्येक थानों से आये दो-दो पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये । । सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

समस्त थाना प्रभारी गोष्ठी में शामिल हुए तथा गोष्ठी में भादवि के अपराध, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही की मासिक समीक्षा व प्रगतिशील सूचना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये ।
गोष्ठी में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्नांकित बिन्दुयों पर समीक्षा की गयी –

1.अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा के संबंध में ।
2.थानों पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अभियुक्तो, पुरस्कार घोषित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं एन0सी0आर0 में की गयी कार्यवाही के संबंध में ।
3. वर्ष 2021 व उससे पूर्व की लम्बित विवेचनाओं के संबंध में ।
4.बरामदगी हेतु शेष अपहृत/अपहृता की बरामदगी के संबंध में ।
5.गुमशुदा बच्चों की सूची जिनकी बरामदगी अभी शेष है कि बरामदगी के संबंध में ।
6. आई0जी0आर0एस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण स्थिति के संबंध में ।
7. एनसीआर एवं बलवा के अभियोगों में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही के संबंध में ।
8. धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा ।
9.ऑपरेशन शिकंजा के अन्तर्गत पैरवी हेतु चिन्हित अभियोगों के विवरण के संबंध में ।
10.मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिला सम्बन्धी अपराधों का शीघ्र निस्तारण कराने एवं एण्टी रोमियों टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में ।
11.ऑपेरशन तमंचा के अन्तर्गत बरामद अवैध शस्त्रो/कारतूसों के स्रोतो की जानकारी की समीक्षा ।
12.धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को उतरवाने एवं निर्धारित मानक के अनुरुप कम करायी गयी ध्वनि की समीक्षा ।
13.अवैध टैक्सी/ऑटो/बस स्टैण्ड के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा ।
14.10 वर्षीय अपराधियों के सत्यापन एवं उनके डोजियर तैयार करने के संबंध में
15. लम्बित चरित्र सत्यापन संबंधी प्रकरणों का थानावार विवरण प्रधान लिपिक वाचक को उपलब्ध कराये जाने के संबंध में ।

16. निरीक्षक प्रज्ञान द्वारा प्रस्तुत, थानों द्वारा प्रत्येक सप्ताह प्रेषित की जाने वाली साप्ताहिक डायरी के संबंध में ।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक,वाचक पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियो शाखा, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी यूपी112, प्रभारी यातायात व अन्य प्रभारी अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!