भरतपुर से बिग ब्रेकिंग
पूर्व कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के कार्यालय पर एमबीईएल ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस किया चस्पा

भरतपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के अमोली टोल प्लाजा के पास स्थित कार्यालय पर एमबीईएल ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया है। एमबीईएल द्वारा भजनलाल जाटव के कार्यालय पर चस्पा किए गए नोटिस में बिल्डिंग की अतिरिक्त पक्की सीढ़ी, गेट, बेसमेंट रास्ता व जेनसेट को अवैध अतिक्रमण बताते हुए 12 मार्च तक हटाने का समय दिया गया है। गौरतलम है कि भजनलाल जाटव विगत कांग्रेस सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री रहे हैं। जिनके आमोली टोल प्लाजा स्थित कार्यालय पर एमबीईएल विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है।।
भरतपुर से हेमन्त दुबे