पाली, शहर के वार्ड नं 5 में कई दिनों से पानी की सप्लाई नही होने पर व मात्र 1 घण्टे पानी सप्लाई देने के बाद सप्लाई रोक देने के विरुद्ध में युवा कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी चंद्रकांत मारू के नेतृत्व में वार्डवासियो ने रास्ता रोक विरोध जताया।
वार्डवासियों ने जलदाय विभाग व प्रशासन व पाली विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जानकारी मिलने पर एईएन शोभा चौहान मौके पर पहुँचकर आश्वासन दिया कि कुछ देर में ही पानी सप्लाई शुरू की जाएगी।
इस दौरान किशोर पंवार , नरेश चौहान , प्रहलाद कुमार , विजय शर्मा , दरिया देवी , चंदा देवी , बबली बाई , सन्तोष पंवार , सुकिया देवी ,भगवती मेवाड़ा , नीतू मीणा , लक्ष्मी बसीटा, खुशाल भाटी , शिला मीणा , अर्जुन वाल्मीकि , बलवीर सरदार , भगवानदास वाल्मीकि , खुशबू चौहान , वर्षा आदि मौजूद रहे।
R9 भारत के लिए पाली से ब्यूरो चीफ जितेश चौहान की रिपोर्ट।