सिंगरौली : प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त टीम ने पकड़ा, मारपीट के मामले में समझौते के लिए लिया था पांच हजार रुपया।
R9.भारत। थाना बरगवां की पुलिस चौकी गोनर्रा में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव कुमार पनिका को आज देवसर न्यायालय परिसर के सामने लोकायुक्त रीवा की टीम ने 5000 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
विद्यासागर प्रजापति पिता श्री रामकरण प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पोडी 3 दुधमनिया, जिला सिंगरौली जो कि व्यवसायी हैं, ने लोकायुक्त रीवा से शिकायत की थी कि मारपीट के मामले में समझौता कराने हेतु पुलिस चौकी गोनर्रा में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव कुमार पनिका और 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं जबकि इससे पहले भी वह इस मामले में 5000 रुपया दे चुके हैं।
शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए लोकायुक्त रीवा टीम के उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाठक, निरीक्षक श्री जियाउल हक एवं 08 सदस्यीय टीम ने प्रधान आरक्षक शिव कुमार पनिका को गिरफ्तार किया।