प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने ग्रहण किया पदभार

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
*
प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने ग्रहण किया पदभार

कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण

 


=============
श्री बाल किशुन मुंडा (भा.प्र.से.) आज पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वे दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदस्थापित थे। साथ ही पलामू प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना से श्री मुंडा पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में नियुक्त एवं पदस्थापित किये गये हैं। पदभार ग्रहण के उपरांत गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर, आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा ने कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से उनका परिचय प्राप्त किया और उनके कार्य से अवगत हुए। आयुक्त ने आयुक्त कार्यालय भवन में अवस्थित प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक का कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय, उपनिदेशक कल्याण कार्यालय, उपनिदेशक पंचायती राज्य कार्यालय सहित नजारत शाखा, सचिव कक्ष, सभागार , कांफ्रेंस रूम आदि विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य निर्वहन का निदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!