एंकर:-ओडिशा प्रदेश सुबर्णपुर जिले के कुँज चौक से ब्लाक के चौक भूमि अधिग्रहण करने में प्रशासन कोई भी कार्यबाही नहीं ले पा रही है | जिसके चलते हर दिन कोई ना कोई वाहन सड़क के हादसे से तकलीफ झेल रहें है | इसके साथ बहुत से लोगों की जान भी चली जाती है |
जहाँ सूझ बुझ इंसानों के लिए समय नहीं, बड़े बड़े ज्ञान देने बाले अपने कर्तव्य से पीछे हट रहें हैं, वहां छोटे-छोटे बच्चों ने कुछ ऐसा किया है जो प्रशासन को शर्मिंदा करेगा और निस्वार्थ भाबनाओं से समाज को सही दिशा दिखाने की का प्रयत्न कर रहें हैं | सुबर्णपुर सहर से बिप्लब रंजन दाश की रिपोर्ट R9bharat