प्रशिक्षण केन्द्र भोजपुर(आरा) एवं नवीन पुलिस केन्द्र स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 22 दिसम्बर 2025 को पुलिस उप-महानिरीक्षक, शाहाबाद क्षेत्र, श्री सत्य प्रकाश द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र भोजपुर(आरा) एवं नवीन पुलिस केन्द्र स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने रैतिक परेड की गरिमामयी सलामी ली और प्रशिक्षण व्यवस्था और सिपाहियों के अनुशासन की गहनता से समीक्षा की।

इसके पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा शस्त्रागार के प्रबंधन, सरकारी वाहनों के तकनीकी रख-रखाव और कार्यालयी अभिलेखों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही, आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु जवानों द्वारा किए गए एंटी-रॉयट ड्रिल (Anti-Riot Drill) के प्रदर्शन को परखते हुए महोदय ने बेहतर पुलिसिंग और जन-सेवा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!