फुलिया पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी अखतरी बनो व समाज सेवी पति मुताइयब आलम ने भरा नामांकन पत्र.

पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट


झारखण्ड पलामू :- फुलिया पंचायत से मुखिया पद के भावी उम्मीदवार अखतरी बनो पति समाजसेवी मुताइयब आलम ने प्रखंड कार्यालय में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. बताते चलें कि अखतरी बनो के सैकड़ो समर्थकों के साथ पूरे गाजे-बाजे के साथ अपने गांव फुलिया से निकल कर पूरे गांव के सभी वरिष्ठ गार्जियन माता बहनों से आशीर्वाद लेते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उनके नामांकन रैली में सैकड़ों महिला -पुरुष समर्थकों की भीड़ देखने को मिली, जहां पर अखतरी बनो जिंदाबाद, मुताइयब आलम जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. समाजसेवी मुतईयब ने कहा अपने ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद मिल रहा है जिसका साक्ष सबके सामने दिखाई पड़ रहा है. उन्होंने कहा आप अपने उस बेटा का हाथ को मजबूत करें जो सदैव आपके लिए तत्पर रहें. किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. जात-पात से ऊपर उठकर एक शिक्षित एवं योग उम्मीदवार अखतरी बनो का चयन करें एवं पंचायत में काम करने का मौका दें. समाजसेवी मुतइयबआलम ने कहा जात पात की राजनीति कर आपसी संबंध खराब करने वाले लोगों से दूर रहें. आपसी समन्वय बनाकर सभी मुस्लिम -हिन्दू को एक भाई -बहन समझने वाले भावी मुखिया प्रत्याशी अखतरी बनो का चयन करें ताकि फुलिया पंचायत में विकास के कृतिमान स्थापित हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!