
बड़बिल में आधी रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बना रहे चार युवक हथियार समेत गिरफ्तार
ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक महत्वपूर्ण अभियान चलाकर डकैती की साजिश रच रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह छापेमारी बड़बिल थाना की पेट्रोलिंग टीम द्वारा सोयाबाली जंगल स्थित एक परित्यक्त घर में की गई।घटना 2 दिसंबर की रात करीब 1:40 बजे की है, जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि कुछ युवक जंगल में शराब पीते हुए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए छापेमारी की।अचानक कार्रवाई के दौरान एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि चार आरोपियों को मौके से पकड़ा गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान
अविनाश नाग,मुकुंदा सांदिल,नरेश पिंगुआ,प्रदीप बिस्वास के रूप में हुई है। सभी आरोपी जोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से पाँच खाली बीयर की बोतले, दो पैकेट लाल मिर्च पाउडर, दो भुजालिया, एक देसी पिस्तौल ,एक माचिस,पाँच इस्तेमाल किए गए डिस्पोज़ेबल ग्लास बरामद किए हैं।प्राथमिक जांच में पुलिस को ये आशंका है कि आरोपी किसी बड़े अपराध को अंजाम देने को फिराक में थे।बड़बिल थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नकेल कसने के रूप में एक बेहतर कदम माना जा रहा है।
रिपोर्ट: सज्जाद आलम R9 भारत ब्यूरो चीफ (केन्दुझर-ओडिशा)