बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे वारंटी को दिहौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजाखेड़ा,, राजाखेड़ा क्षेत्र के देहौली पुलिस द्वारा गत सालौ से फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गौर तलब है कि किशोर न्यायालय धौलपुर में प्रकरण सरकार बनाम रामवीर 681/018, एफ आई आर नंबर40/018 मैं मैं किशोर न्यायालय धौलपुर से वारंट चल रहा था गिरफ्तारी वारंट के तहत् रामवीर पुत्र मेघ सिंह जाति निषाद निवासी भोगपुरा थाना निबोहरा तहसील फतेहाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार करने वाली टीम में सो परमजीत सिंह हेड कांस्टेबल नीरज हेड कांस्टेबल रामनाथ महेश सिंहसिनसिनबार और जयकुमार कांस्टेबल आदि मौजूद रहे राजाखेड़ा से मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा