बसेड़ी।
बसेड़ी क्षेत्र के दो युवाओं का RAS में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
सचिन गुर्जर और दिलीप गुर्जर ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

बसेड़ी क्षेत्र के दो होनहार युवाओं ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सफलता की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सुबह से ही दोनों के घरों पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पहला चयन सचिन गुर्जर पुत्र भूपसिंह गुर्जर, निवासी दांदीपुरा, ग्राम पंचायत एकटा, तहसील बसेड़ी का हुआ है, जिन्होंने 816वीं रैंक प्राप्त की है। सचिन ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उनके पिता भूपसिंह गुर्जर एक किसान हैं, जिन्होंने हमेशा बेटे को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
वहीं दूसरा चयन दिलीप गुर्जर (अधाना) पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी हिंगोटा, बसेड़ी का हुआ है, जिन्होंने 863वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। दिलीप की इस उपलब्धि से पूरे हिंगोटा गांव में जश्न का माहौल है। परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
दोनों युवाओं की इस सफलता से न केवल बसेड़ी क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है, बल्कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है। क्षेत्र के लोगों ने दोनों प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार