पीपल्दा सब स्टेशन पर करवाड़ और ख्यावदा फिडर के ब्रेकर खराब होने से उपभोक्ताऔ के उपकरण जलने का खतरा बिजली की बार बार ट्रीपिग होने से बना था

अब विभाग ने सब स्टेशन पर नये उच्च क्षमता के ब्रेकर लगा दिया अब ब्रेकर नये लगाने से बिजली की बार बार ट्रीपिग नही होगी और लगातार बिजली सुचारु रुप से चलेगी उपभोक्ताऔ ने पिछले समय ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को इस मामले मे अवगत करवाया था ताकि उपकरण खराब होने का खतरा अब नहीं रहेगा।
✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी