राजाखेड़ा बिजली विभाग की बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई,,अधिशासी अभियंता धौलपुर विवेक चंद शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता राजाखेड़ा आनंद तिवारी ने अलग-अलग टीम में गठित करके बकायदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की और आठ ट्रांसफार्मर उतार कर राजाखेड़ा भंडार शाखा में जमा कराये।
पहली टीम का नेतृत्व कनिष्ठ अभियंता शहर मयंक मिश्रा द्वारा किया गया जिसमें शहर क्षेत्र में दो कृषि उपभोक्ताओं जिन पर डेढ़ लाख रुपए बकाया थे उनके दोनों थ्री फेस ट्रांसफार्मर उतार कर राजाखेड़ा भंडार शाखा में जमा कराये। और मौके पर ₹40000 भी जमा कराएं।

दूसरी टीम में कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जायसवाल की टीम द्वारा छह थ्री फेज के ट्रांसफार्मर उतार कर भंडार शाखा में जमा कराये जिस पर 9: 50 लाख रुपए बकाया था और मौके पर ₹55000 जमा करें। टीम में वरिष्ठ तकनीशियन अवधेश शर्मा राजवीर वीरेंद्र अनीश शमशेर सोनपाल सोनेश नरेंद्र शर्मा हरबान इत्यादि शामिल रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा