बिटिया फाउंडेशन ने हुनरबाज़ देश की शान के टॉप फाइनलिस्ट हिमाचल पुलिस ओर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ़ दी पाइन की गायिका मंडी की
मुस्कान को किया सम्मानित
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
आज बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान और उनकी टीम ने हुनरबाज़ देश की शान के टॉप फाइनलिस्ट हिमाचल पुलिस ओर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ़ दी पाइन की गायिका मंडी की बेटी दीपका ठाकुर उर्फ़ (मुस्कान ) का बिटिया फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय बरमाणा में स्वागत किया और संस्था की तरफ से विशेष समृति चिन्ह दे कर उनका सम्मान किया । बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने दीपका ठाकुर (मुस्कान ) को बधाई देते हुए कहा की आप हिमाचल पुलिस ओर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ़ दी पाइन के सभी सदस्य हिमाचल की शान हो और सभी बधाई के पात्र हैं। दीपका ठाकुर (मुस्कान ) ने कहा की हमारे डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस संजय कुंडू और हमारे टीम लीडर विजय कुमार के मार्गदर्शन और उनकी मेहनत से ही आज हिमाचल पुलिस ओर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ़ दी पाइन की पूरी टीम ने हिमाचल पुलिस का पुरे हिंदुस्तान में नाम ऊँचा किया और ये मुकाम हासिल किया है। बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान और उनकी टीम ने डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस संजय कुंडू और हिमाचल पुलिस ओर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ़ दी पाइन के टीम लीडर विजय कुमार को बधाई दीऔर कहा की आप पुरे हिंदुस्तान की पुलिस की लिए प्रेरणा हो आप सभी का अभिवादन। इस अवसर पर बिटिया फाउंडेशन के हिमाचल