कोटा से भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट👆👆
बूंदी: वंशवर्धन सिंह का हुआ राजतिलक, बने 26 वें महाराजा, भंवर जितेन्द्र सिंह ने धारण करवाई पाग
हाड़ा वंश की सबसे पुरानी रियासत रही बूंदी के 26वें महाराव राजा के तौर पर वंशवर्धन सिंह ने शनिवार को कई प्रतिष्ठित पूर्व राज परिवारों की मौजूदगी में पाग धारण की। उन्हें बूंदी रियासत के भाणेज, पूर्व अलवर रियासत के महाराजा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्रसिंह ने पाग धारण करवाई। नव संवत्सर के पावन अवसर पर राजसी परम्पराओं और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वंशवर्धन सिंह का राजतिलक किया गया। इसके साथ ही पूर्व राज परिवार के मुखिया के नाम पर चल रही कशमकश अब पूरी तरह शांत हो गई है।