बेमेतरा जिले में पीकप वाहन से घुम-घुम कर चोरी करने वाले चोर गिरोह गिरफ्तार….

बेमेतरा जिले में पीकप वाहन से घुम-घुम कर चोरी करने वाले चोर गिरोह गिरफ्तार….

रोशन यादव R9 भारत टीवी ब्यूरो चीफ बेमेतरा

बेमेतरा जिले में एसपी बेमेतरा द्वारा अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत – बेमेतरा जिले में पीकप वाहन से घुम-घुम कर चोरी करने वाले चोर गिरोह गिरफ्तार….
दिनांक 19.04.2022 को प्रार्थी हितेश कुमार साहू साकिन वार्ड 12 नगर पंचायत बेरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पंजाब एग्रो फेब्रीकेशन एवं श्रीराम एग्रीकल्चर फेब्रीकेशन दुकान चलाता हूं, पंजाब एग्रो वेल्डिंग दुकान के सामने दिनांक 02/04/2022 के पूर्व से लोहे का कमानी पट्टा सेट 04 नग वजनी 120 किलो, लोहे का चैनल 04 नग वजनी 120 किलो, लोहे का हेरो साप्ट 02 नग वजनी 160 किलो, लोहे का पंखा साप्ट 04 नग वजनी 40 किलो, लोहे के ट्रेक्टर का बम्फर 02 नग वजनी 240 किलो, हेरो का डमरू वजनी 112 किलो, गन्ना मशीन पिण्डा 02 नग वजनी 180 किलो, हेरो पहिया 04 नग, थ्रेसर बार लोहे का 20 नग वजनी 250 किलो, हेरो का पुराना तावा 04 नग वजनी 60 किलो, तीन इंची चैनल 02 नग वजनी 60 किलो, एक नग लोहे का एक इंची मोटा प्लेट वजनी 60 किलो, लोहे के ट्राली का टोचन 02 नग वजनी 40 किलो, लोहे का स्क्रेप वजनी 200 किलो तथा श्रीराम एग्रीकल्चर के सामने रखे 01 नग लोहे का नागर का सेट, 01 नग ट्रेक्टर का बम्फर, चौरसठीहा 03 नग वजनी 120 किलो, जेसीबी का पार्टस बुम वजनी 110 किलो, लोहे का स्क्रैप वजनी 100 किलो कुल कीमती 60,000 रूपये का रखा हुआ था दिनांक 02/04/2022 के प्रात: 10 बजे लगभग दुकान खोलने आये और देखे तो उपरोक्त दोनो दुकानो के सामने रखा हुआ लोहे का उपरोक्त सामान कुल कीमती 60,000 रूपये का नही था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध क्र. 150/2022 धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 19.04.2022 को प्रार्थी संदीप सिंह उम्र 31 साल साकिन पिरदा चौकी कंडरका थाना बेरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.03.2022 की दरम्यानी रात इसके विराट एग्रो वेल्डिंग वर्कशाप के पास खुली जगह मे लोहे का कृषि उपकरण रखा था दिनांक 01/04/2022 को सुबह सोकर उठा तो देखा कि वर्कशाप के पास रखे लोहे का हैरो टोचन हिच, दो नग लोहे का शाप्ट एक नग लोहे का सीडिल चक्का एवं लोहे का टुल्स कीमती करीबन 30,000 रूपया का नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी कंडरका थाना बेरला में अपराध क्र. 151/2022 धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 18.04.2022 के मध्यरात्रि थाना बेरला स्टाफ को गस्त के दौरान सूचना मिली की वाहन क्रमांक CG 04 NJ 3117 का चालक अपने साथियो के साथ चोरी का माल भरकर बेरला होते हुये रायपुर रोड की ओर जा रहे है वाहनो को रोक कर चेकिंग कर रहे थे उसी समय उक्त वाहन आते दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किये किन्तु वाहन के चालक ने वाहन को नही रोका और वाहन को भगाते हुये हसदा की ओर ले गया जिसका पीछा करते हुए ग्राम हसदा वर्मा के घर के पास पहुचने पर उक्त वाहन के चालक ने वाहन को रोड किनारे खडी कर अपने साथियो के साथ मौके से भग गया। उक्त वाहन को तलाशी लेने पर हार्वेस्टर में लगने वाले पार्टस 03 नग लोहे का गेहू बास्केट, 03 नग लोहे का धान बास्केट, 01 नग लोहे का गेहू थ्रेसर, 01 नग लोहे का धान का थ्रेसर, 01 नग लोहे को गेड्रम जुमला वजनी एक टन कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये एवं वाहन क्रमांक क्रमांक CG 04 NJ 3117 कीमती 5,00,000/- रूपये जुमला 6,50,000/- रूपये का मौके पर मिला उपरोक्त संपत्ति चोरी का होने की पूर्ण संभावना होने से धारा 41(1+4)द.प्र.स., 379 भादवि के तहत जप्त कर इस्तगासा क्रमांक 02/2022 तैयार किया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना बेरला एवं चौकी कंडरका प्रभारी एवं थाना व चौकी स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
उक्त प्रकरणो में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान आज दिनांक 24.04.2022 को आरोपी तीरथ सिंह ऊर्फ रॉकी सरदार, मलिन्दर सिंग सरदार, सुरज बंजारे एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को उक्त प्रकरणों के संबंध में पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये।
प्रकरण की विवेचना से पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों 1. तीरथ सिंह ऊर्फ रॉकी सरदार पिता रसपाल सिंह सरदार उम्र 22 साल 2. मलिन्दर सिंग सरदार पिता छत्रपाल सिंग उम्र 28 साल साकिनान कुकुरबेडा आमानाका थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर 3. सुरज बंजारे पिता पुनम बंजारे उम्र 24 साल साकिन डूमर तालाब रायपुर थाना आमानाका जिला रायपुर स्थयी पता ग्राम मानपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा को आज दिनांक 24.04.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया।
एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त आरोपियो से हार्वेस्टर में लगने वाले पार्टस 03 नग लोहे का गेहू बास्केट, 03 नग लोहे का धान बास्केट, 01 नग लोहे का गेहू थ्रेसर, 01 नग लोहे का धान का थ्रेसर, 01 नग लोहे को गेड्रम जुमला वजनी एक टन कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये एवं वाहन क्रमांक क्रमांक CG 04 NJ 3117 कीमती 5,00,000/- रूपये जुमला 6,50,000/- रूपये जप्त कर बरामद किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि कंवल नेताम, सउनि कमलेश पाल, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, लोकेश गौसेवक, आरक्षक रामकुमार भारती, सुरेन्द्र जांगडे, भुषण मारकंडे, दिनेश निषाद, तुकाराम निषाद, दीपक डेहरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!