
बोलानी खान में ठेकेदारों के बीच पैसों के विवाद से फूटा तनाव , चली गोली, 6 आरोपी गिरफ्तार।
(ओडिशा-क्योंझर)
ओडिशा के क्योंझर ज़िले के बोलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रायित उद्यम सेल(CMLO) के अधीन बोलनी खान टाउनशिप शांतिनगर रविवार सुबह अचानक दहल उठा।निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में दो ठेकेदार गुटों के बीच पैसों के लेन–देन को लेकर इतना तीखा विवाद हुआ कि मामला गोलीबारी तक पहुँच गया। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एक बड़ी वारदात टलते-टलते रह गई।जानकारी के मुताबिक, STP का निर्माण कार्य मेको टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। बाद में कंपनी ने रेंगाली क्षेत्र के ठेकेदार बिजेन्द्रनाथ पंडा को यह काम उप-ठेके पर सौंप दिया।
इसी उप-ठेका राशि को लेकर दोनों पक्षों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी।रविवार की सुबह मेको कंपनी के कुछ अधिकारी निर्माण स्थल पर पहुँचे और कठोरियो में ताला लगाकर काम रोकने की कोशिश की।तभी दोनों ठेकेदार समूह आमने-सामने आ गए और बहस तेजी से हिंसा का रूप ले बैठी।इसी बीच आरोप है कि मेको कंपनी के साथ आए एक निजी सुरक्षा कर्मी (PSO) ने राइफल से अचानक फायर कर दिया। गोली जमीन में जा लगी और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही बोलानी थाना प्रभारी लव बोडा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और जांच शुरू की।ठेकेदार बिजेन्द्रनाथ पंडा के सहयोगी की शिकायत पर पुलिस ने मेको कंपनी के चार अधिकारियों—उमेश देवेन्गन, मुकेश दुबे, लव कुमार सिंह और उमेश राम,तथा दो निजी सुरक्षा कर्मियों—
अखिलेश शुक्ला और मनोज शुक्ला
को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने दोनों सुरक्षा कर्मियों के पास से—
315 बोर की राइफल,एक पिस्टल,
जिंदा कारतूस,और अन्य हथियार संबंधी सामग्री जब्त की है।सभी 6 आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया है।
गोलीकांड के बाद बोलानी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है।स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं और पुलिस से कड़ी निगरानी की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट: सज्जाद आलम,R9 भारत ब्यूरो चीफ( केन्दुझर-ओडिशा)