भरथना: स्टेट बैंक की शाखा में उच्चके ने उड़ाए दो लाख रुपए, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
भरथना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरोजिनी रोड स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में रुपये जमा करने आये गल्ला व्यापारी के दो लाख रुपए एक उच्चके ने पार कर दिए। चोरी की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर स्थानीय पुलिस उच्चके की तलाश में जुटी हुयी है।
आपको बता दें भरथना कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड निवासी प्रदीप कुमार राइस मिल के गल्ला व्यापारी प्रदीप कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर सरोजिनी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपने नौ लाख रुपये खाता में जमा करने के लिये गए थे।
रुपए जमा करने के लिए उन्होंने यह सारे रुपये थैले से निकालकर काउंटर के ऊपर रखकर बैंक कर्मी से रुपयों को अपने खाते में जमा करने की बातचीत करने लगे। तभी अचानक पीछे से आये एक बालक(उच्चके) ने काउंटर के ऊपर रखे 9 लाख रूपये में से 2 लाख रुपए पार कर दिए।
आपको बताते चलें कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि उच्चके द्वारा पार किए गए रुपयों में 500 – 500 के नोटों की 4 गड्डियां थी।
जैसे ही उच्चके ने नोटों को अपने स्वेटर के नीचे छिपाया वह तेज गति से बाहर की तरफ जाने लगा। गल्ला व्यापारी उसके पीछे भागे लेकिन तब तक वह शाखा परिसर से बाहर निकल चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम, थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल, एसएसआई दीपक कुमार, चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह आनन फानन में बैंक की शाखा में पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही आलाधिकारियों ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली। तत्पश्चात CCTV फुटेज के आधार पर बालक की पहचान कर करने के लिए जांच पड़ताल में जुट गए हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन का कहना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला उच्चका शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।