भागवत कथा सुनते सुनते श्रोता ने त्यागे प्राण
भक्त प्रह्लाद की चर्चा के बीच एक 65 वर्षीय महिला ने त्यागे अपने प्राण
जनपद इटावा में भरथना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर का है पूरा मामला
आपको बता दे श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिवस पर वेदव्यास कृष्णा नंद के मुख से भक्त प्रहलाद का प्रसंग सुनाया जा रहा था।भगवत चर्चा के दौरान व्यास पीठ से जैसे ही
मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान,- भजन की पंक्ति कथा पण्डाल में गाई गई, तो उक्त पंक्ति को सुनकर कथा पंडाल में बैठी एक 65 वर्षीय महिला जमीन पर गिर पड़ी, और मृत्यु हो गई।
मोहल्ला आदर्श नगर निवासी 65 वर्षीय श्रोता मुन्नी देवी भारद्वाज पत्नी गुरु शरण भारद्वाज जो भगवत चर्चा का रसपान करने के लिए प्रतिदिन की भांति कथा पंडाल में आई हुई थी, उनको कथा में पहुचे थोड़ी ही देर हुई थी तभी तभी भक्त प्रहलाद की चर्चा के दौरान उनकी अचानक हालत बिगड़ी गयी और उनकी मौत हो गई। कथा पंडाल में मौजूद श्रोता ऐसा दृश्य देखकर सन्न रह गए।
आपको बता दें ऐसी घटना को देखकर सभी मोहल्ले वासियों में दुख का माहौल है तथा सभी स्तब्ध बने हुए है।
रिपोर्ट नितिन दीक्षित भरथना