संवाददाता-रवि छाबडा़ (झुमरी तिलैया)
कोडरमा:भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी ने समर्पण दिवस के रूप में आयोजित कर आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में स्व गांधी को नमन किया। जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम कांग्रेस जनों ने प्रातः 7:00 बजे से झुमरी तिलैया नगर में स्थापित महापुरुषों के सभी प्रतिमाओं यथा महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा, गांधी आश्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा, कुंवर सिंह चौक पर बाबू कुंवर सिंह जी की प्रतिमा सहित सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम गीत गाकर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय पर देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर बारी बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।


श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सहाय ने बताया कि युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार, पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना, 21 साल में युवाओं को चुनाव लड़ने का अधिकार, महिलाओं को पंचायतों और निगमों में आरक्षण सहित देश में टेलीकॉम कंप्यूटर क्रांति के जनक एवं आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में स्व राजीव गांधी को नमन कर हम कांग्रेस जन आज गौरवान्वित महसूस करते हैं। भारत की अखंडता हेतु आज ही के दिन 21 मई 1991 को राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय अस्पताल एवं अली इमाम क्लिनिक के मरीजों के बीच कांग्रेसजनों ने फल बिस्कुट एवं ब्रेड का वितरण किया।
बाईट-मनोज सहाय पिंकु