[7:40 PM, 3/15/2022] +91 78603 54931: भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या को आइपीएल की नई टीम गुजरात टायटंस ने अपना कप्तान नियुक्त किया है। सबकुछ ठीक रहा तो आइपीएल 2022 में वो इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। सबकुछ ठीक रहा कहने का मतलब ये है कि हार्दिक पांड्या को आइपीएल 2022 से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी है और इसके लिए वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हैं। एनसीए में पहले वो अपनी फिटनेस साबित करेंगे और इसके बाद ही उन्हें आइपीएल 2022 में खेलने की अनुमति दी जाएगी। उनके लिए हालांकि इस बार ये आसान नहीं होने वाला है क्योंकि एनसीए और बीसीसीआइ ने उन्हें चुनौती दी है कि पहले वो कम से कम 10 ओवर गेंदबाजी करके दिखाएं और अपनी फिटनेस साबित करें।
[7:40 PM, 3/15/2022] +91 78603 54931: R9bharat se reporter veer pratap