भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत में घोटाले को लेकर अपर जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी मिश्रिख को सौंपा ज्ञापन

अरविंद राय
सीतापुर
भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत में घोटाले को लेकर अपर जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी मिश्रिख को सौंपा ज्ञापन

मिश्रिख सीतापुर / भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत में किए गए घोटाले को लेकर अपर जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी मिश्रिख को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव ,जिला महासचिव अरुण कुमार राज ,विनोद कुमार सुरेंद्र कुमार सहित अन्य किसानो के साथ अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बोधित प्रमुख सचिव पंचायती राज लखनऊ व खंडविकास अधिकारी मिश्रित को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ग्राम पंचायत परसपुर माजरा नौसहरा में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है । उनका आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान कुलदीप यादव फर्जी तरीके से बीते 10 माह में विकास कार्यों के नाम पर लगभग 31 लाख रुपए की धनराशि निकाल कर डकार गए हैं। सरकारी धन का बन्दर बांट कर दुरुपयोग किया जा रहा है। एक तरफ योगी सरकार सबका विकास की बात कह रही है। वहीं पर जिम्मेदार अधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और अपनी जेब वजन करने में लगे हुए हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण सबके सामने है। जबकि इस धनराशि से ग्राम पंचायत के किसी भी मजरे में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है, परसपुर मजरा नौशहरा के ग्रामीण गांव की कीचड़ भरी गलियों से निकलने पर मजबूर हो रहे हैं ,दर्जनों गरीब लोग सरकारी आवासों के अभाव में झोपड़पट्टी डालकर खुले आसमान के नीचे अपने परिवारों के साथ गुजर-बसर कर रहे हैं । आवास उपलब्ध कराने हेतु ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव इन गरीबों से भारी सुविधा शुल्क की मांग करते हैं, जो गरीब लोग दे पाने में असमर्थ हैं। जिससे ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव इन गरीबों के आवास अपात्रों को आवंटित कर दिए हैं। पात्र दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने इस ज्ञापन माध्यम से आवास, शौचालय सहित ग्राम पंचायत के सभी विकास कार्यों की जांच कराकर दोषी प्रधान और सचिव के बिरुध्द ठोस कार्यवाही करने की मांग की है। जांच न करायी गयी तो एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है। इस अवसर पर शेरू,सरोज कुमार , सत्यपाल , आनंद कुमार , गुड्डू , कुलदीप , बृजलाल , नीलू आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!