भैसमा में जनपद अध्यक्ष बिजमोती राठिया की मुख्य आतिथ्य व ज़िला पं.सदस्य रेणुका राठिया की विशिष्ट अतिथ्य में 121 वृद्धजनों व दिव्यांगों को मिला जीवन का नया संबल

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

भैसमा में जनपद अध्यक्ष बिजमोती राठिया की मुख्य आतिथ्य व ज़िला पं.सदस्य रेणुका राठिया की विशिष्ट अतिथ्य में 121 वृद्धजनों व दिव्यांगों को मिला जीवन का नया संबल

भैंसमा//कोरबा जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसमा में एक बार फिर मानवीय संवेदना, सामाजिक उत्तरदायित्व और जनकल्याण की मिसाल बना, जब भारत भवन भैसमा में सी.एस.आर. मद से वरिष्ठजनों हेतु जीवन सहायक उपकरण वितरण समारोह का भव्य एवं भावनात्मक आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम के तहत 121 जरूरतमंद वृद्धजनों, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को निःशुल्क व्हीलचेयर, ट्राई सायकल सहित अन्य आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिसने उनके जीवन को नई दिशा, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का संबल दिया।

इस ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती राठिया रहीं।

कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका राठिया,
अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु राठिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कौसिल्या कंवर एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विश्वनाथ कंवर की गरिमामयी उपस्थिति मंच पर रही। सभी अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में जनपद अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती राठिया ने कहा कि “समाज की असली पहचान इस बात से होती है कि वह अपने वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और कमजोर वर्ग के लिए कितना संवेदनशील है। यह आयोजन केवल उपकरण वितरण नहीं, बल्कि सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर देने का प्रयास है।” उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के बुजुर्गों और दिव्यांगों को चलने-फिरने में सहूलियत देना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुका राठिया ने कहा कि सी.एस.आर. मद से किया गया यह कार्य समाज के प्रति उद्योगों और संस्थाओं की जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों के लिए वरदान सिद्ध होते हैं, जो संसाधनों के अभाव में दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हैं।
कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक क्षण तब देखने को मिला, जब 121 हितग्राहियों को जैसे ही ट्राई सायकल, व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए, तो उनके चेहरों पर खुशी, संतोष और राहत के भाव साफ झलक उठे। कई वृद्धजनों की आंखों में आंसू थे, जो इस बात के गवाह थे कि यह सहायता उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण और जीवन बदलने वाली है। ग्रामीणों ने इस पहल को अपने जीवन में “नई रोशनी” करार दिया।
इस निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भैसमा के सरपंच श्री संजय कुमार कंवर, जनपद सदस्य श्री भूपेंद्र कंवर, मुधूनारा के सरपंच श्री बाबूराम राठिया, करमदी की सरपंच श्रीमती सुरीता कंवर, बगबुड़ा के सरपंच श्री दशरथ सिंह, श्री हेमलाल झारिया (पूर्व महामंत्री, भाजपा कुदमुरा मंडल) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक न्याय और समरस समाज की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
कुल मिलाकर, भैसमा में आयोजित यह कार्यक्रम केवल सहायता वितरण का आयोजन नहीं, बल्कि मानवता, करुणा, सेवा और सामाजिक दायित्व की जीवंत तस्वीर बनकर सामने आया, जिसने यह स्पष्ट संदेश दिया कि जब जनप्रतिनिधि और समाज मिलकर आगे बढ़ते हैं, तब जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक और स्थायी बदलाव संभव होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!