भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल के मानस भवन में आयोजित शिक्षक व कर्मचारी कांग्रेस के अधिवेशन में बड़ा वादा दिया है.

बिग ब्रेकिंग न्यूज़

R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल

जिला ब्यूरो चीफ साहिल
मोबाइल नम्बर 7999509427
भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल के मानस भवन में आयोजित शिक्षक व कर्मचारी कांग्रेस के अधिवेशन में बड़ा वादा दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. कमलनाथ कहा कि पुरानी पेंशन को कांग्रेस की दूसरी सरकारों ने भी लागू किया है, ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन लागू की जाएगी.

कमलनाथ ने कहा कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षकों की सभी समस्याओं को प्रमुखता से निराकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला कार्य कर्मचारियों के हित में कार्य किया जाएगा. शिक्षकों पर कमलनाथ ने कहा कि नर्सरी है. ये बच्चों को पौधों की तरह सींचते हैं. इनके बारे में पहले सोचना होगा. इनके हाथ में देश का भविष्य है. वहीं अरूण यादव ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई पर भारतीय जनता पार्टी बात नहीं करती है. भाजपा सरकार मुख्य मुद्दों पर ध्यान भटकाने का काम करती हैं. शिवराज सरकार ने 20 हजार से ज्यादा घोषणाएं की हैं, वे लगातार झूठ बोल रहे हैं. एक भी घोषणाएं पूरी नहीं की जा रही है. इस अधिवेशन में कमल नाथ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा, तरुण भनोत सहित अन्य कांग्रेस के नेता शामिल हुए. वहीं शिक्षक कांग्रेस के संगठन प्रभारी रामनरेश त्रिपाठी सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने बताया कि अधिवेशन में पुरानी पेंशन की बहाली, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पदनाम परिवर्तन, ग्रेड पे, तबादला नीति सहित शिक्षकों की कई लंबित मांगों को लेकर बातचीत हुई. सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद अगली रणनीति तैयार की जा रही है. मौजूदा राज्य सरकार शिक्षकों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. अधिवेशन के दौरान राज्य सरकार को मांगों के निपटारे के लिए अल्टीमेटम भी दिया जाएगा. इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन के बारे में भी बातचीत की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!