जिला ब्यूरो अमीर आजाद
बिहार के मधेपुरा जिले के
मुरलीगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर डिलीवरी देने जा रहे टियागो बिना नंबर की से दो कारोबारी के साथ 10 कार्टून के साथ 980 पीस कोडीन युक्त प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल व पुलिस पदाधिकारी एएसआई गंगाधर प्रसाद यादव समेत थाना के दर्जनों पुलिस बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चामगढ़ चौक से बिना नंबर प्लेट की टियागो गाड़ी की तेज रफ्तार से जा रहे थे जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेज रफ्तार से भागने लगा जिसके बाद तत्परता से रोका गया,तलाशी ली गई तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
टियागो कार में रखे 10 कार्टून में कुल 980 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद गाड़ी समेत कारोबारी व प्रतिबंधित सिरप को मुरलीगंज थाना लाया गया। उक्त बाबत की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद बेलो पुलिस कैंप के प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एएसआई गंगाधर प्रसाद पुलिस बल के द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान टियागो गाड़ी का जांच किया गया जिसमें 980 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरोध मुरलीगंज थाना कांड संख्या 158/22 एनडीपीएस एक्ट व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ के दौरान बड़ा मामला भी सामने आया है जिन पर पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है। गिरफ्तार कारोबारी साहूगढ़-2(टू निवासी 25 वर्षीय सुबोध कुमार व 23 वर्षीय रतनेश कुमार हैं, दोनों कारोबारियों न्यायिक अभिरक्षा में मधेपुरा भेजा गया है।
बताया कि कारोबारी के द्वारा सामान ड्राइवरी देने जा रहे थे जिसे बड़ी तत्परता के साथ पुलिस ने पकड़ लिया,गिरोह में शामिल संलिप्त अन्य कारोबारी को जल्द ही छापेमारी कर गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस द्वारा बड़ी उपलब्धि प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप को पकड़ने में हासिल की है। इन दिनों लगातार युवाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर कोडीन युक्त सिरप प्रयोग किया जा रहा है। बताते चलें कि मोटी कमाई के चलते या व्यापार काफी फल-फूल रहा है नए-नए लग्जरी गाड़ियां के पकड़े जाने के बावजूद भी व्यापारी बाज नहीं आ रहे हैं ।मोटी और बेहतरीन कमाई को लेकर दिन दूना रात चौगुना है ऐसे कारोबारियों का।
बाइट
1.राजकिशोर मंडल
थानाध्यक्ष,मुरलीगंज