मस्जिदों से माइक नोच फेंकिये।बिना माइक के भी अज़ान नमाज़ हो सकती है।बड़े शहरों और कस्बों में दर्जन भर भोंपू लगाने के बावजूद अज़ान की आवाज़ हर घर तक नहीं पहुंचती।लोग घड़ी देख कर ही वक़्त पर मस्जिद पहुंचते हैँ।आज के हालात में माइक से ज़्यादा ज़रूरी सीसीटीवी कैमरा है। हर मस्जिद के इर्द गिर्द कैमरा लगवाइए।यह कैमरे दंगाईयों का चेहरा बेनक़ाब करेंगे और आपको सियासी साज़िशों का शिकार होने से बचाएंगे।अब पढ़िए आज की एक महत्वपूर्ण ख़बर….
अयोध्या ज़िले में एक मस्जिद के बाहर धार्मिक ग्रन्थ फाड़ कर फेंकने और आपत्तिजनक बातें लिखे हुए पर्चे फेंक कर शहर में दंगा भड़काने की कोशिश हुई ।घटना सीसीटीवी में हुई कैद हो गयी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है । इनपर रासुका लगाने की भी तैयारी हो रही है।पकड़े गए लोगो मे मुख्य साजिशकर्ता महेश मिश्रा ,ब्रिजेश पांडेय ,नितिन, गुंजन, शत्रुध्न ,बाबू मिश्रा ,प्रत्युष व विमल पांडेय फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।