महज छः दिन का बच्चा को जान से मारने का प्रयास ,या महज है हादसा
कोलेबिरा पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश
REPORT : BASANT KUMAR KASHYAP
LOCATION : SIMDEGA/JHARKHAND
कोलेबिरा/सिमडेगा : जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र की घटना सूत्रों के हवाले से खबर दादी ने अपने 6 दिन की नवजात पोती को छत पर घुमा रही थी और ये घटना घटित हुई। नवजात बच्ची गंभीर रूप से घायल। गंभीर हालत में रांची रेफर। सूत्रों की माने तो बेटी पैदा होने पर नाराज थी दादी। लचरागढ़ के प्रिंस चौक की घटना,अधिकारी पुष्टि बाकी इस घटना के बारे में कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत से बात की गई तो उन्होंने कहा की लचरागढ़ प्रिंस चौक स्थित एक मकान से दादी के द्वारा नवजात बच्ची को छत में खेलाते वक्त यह घटना घटित हुई और नवजात बच्ची छत से नीचे गिरी। ज्ञात हो कि पुलिस टीम घटनास्थल में पहुंची हुई है और हरेक पहलू पर गंभीरता से जांच किया जा रहा है अब जांच के बाद ही पता चल सकता है की बच्ची छत से गिरी या …? अब सबसे बड़ी सवाल ये खड़ा हो रहा हैं की मात्र छः दिन का बच्चा कैसे गिर सकता है छत से, सूत्रों के हवाले से खबर ये भी मिल रही है की घटना के वक्त बच्ची के माता पिता घर में नीचे थे,सूत्रों के हवाले से खबर मिली की बच्चा रांची रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में एडमिट है,इस पर सन्मार्ग सिमडेगा टीम के द्वारा उक्त हॉस्पिटल से बात किया गया तो वहां से जानकारी मिली की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई हैं और फिलहाल बच्चा आईसीयू में इलाजरत है।