महिला नव आरक्षक बैच सं- 214 का दीक्षांत समारोह

दिनांक 26 अप्रैल 2022 को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर में 234 महिला नव-आरक्षक बैच संख्या – 214 के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य परेड का निरीक्षण श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर एवं सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने महिला नव-आरक्षक बैच संख्या – 214 को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने एवं उत्कृष्ट दर्जे की परेड का प्रर्दशन करने पर बधाई दी साथ ही श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा, प्रशिक्षण और उनके अनुभवी अनुदेशकों की टीम की इस भव्य परेड को इस मुकाम पर पहुँचाने के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, उत्तर बंगाल का एकमात्र ऐसा प्रशिक्षण केन्द्र है जिसने अभी तक 32722 सीमा सुरक्षा बल के नव-आरक्षकों एवं मुख्य आरक्षक (रेडियो मैकेनिक) और अन्य बल के 2523 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया है। बैच संख्या- 214 में कुल 234 महिला नव-आरक्षक ने शपथ ग्रहण की है, जिनमें से 17 आन्ध्र प्रदेश से, 10 छत्तीसगढ से, 17 झारखण्ड से, 76 जम्मू-कश्मीर से, 14 मध्यप्रदेश से, 09 पंजाब से, 16 राजस्थान से, 22 उत्तरप्रदेश से, 15 ओडिसा से, 26 लद्दाख से व 12 देश के विभिन्न प्रान्तो से है।

44 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद ये महिला नव-आरक्षक इस मुकाम पर पहुँची है। इस रंगारंग परेड को देखने के लिये सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिष्ठित हस्थियां, प्रशिक्षुओं के माता-पिता व परिवारजन और विशिष्ठ अतिथि शामिल हुये।
44 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने धीरे-धीरे अभ्यास कर विभिन्न प्रकार के हथियारों को चलाने, चांदमारी कुशलता, सीमा प्रबंधन, कानूनी प्रावधान, ड्रिल एवं बल की अन्य गतिविधियों में दक्षता प्राप्त की। इसके अतिरिक्त सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर के प्रशिक्षकों की सशक्त मेहनत से इनकी शारीरिक दक्षता में भी बढोतरी हुई है जिसके परिणामस्वरूप यह सभी महिला नव-आरक्षक शारीरिक, मानसिक एवं व्यावसायिक तौर पर पूरी तरह से देश की रक्षा एवं देश विरोधी तत्वों का सामना करने के लिये तैयार है।

श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा (प्रशिक्षण एवं मुख्य अनुदेशक) ने दीक्षांत परेड के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं परेड के दौरान मुख्य अतिथि महोदय के साथ मौजूद रहे। परेड के समापन के बाद सी गुल्म की महिला आरक्षको ने आंखो पर पट्टी बांधकर राइफल को खोलने-जोङने और एक हाथ से राइफल को खोलने व जोङने के डेमो का उत्कृष्ट प्रर्दशन किया तथा महज 10 से 15 सैकण्ड में इस कार्यवाही को बखूबी अंजाम दिया और संस्थान के पी0टी0 अनुदेशकों ने शारीरिक दक्षता और विभिन्न कलाबाजियों को डैमो के माध्यम से प्रदर्शित किया, जिसकी सभी आगन्तुकों ने सराहना की । परेड के दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं के माता-पिता एवं परिवारजनों को इस यादगार परेड पर गर्व की अनुभूति हुई, जिसे वे जीवन भर अपनी यादों में संजो कर रखेंगे। सहायक प्रशिक्षण केंद्र, बैकुंठपुर में 1148 महिला एवं पुरुष नव आरक्षक प्रशिक्षणरत थे, जिनमें से आज 234 महिला नव आरक्षक पास आउट हो चुकी है और अभी वर्तमान समय मे 07 मुख्य नव-आरक्षक (रेडियो मैकेनिक) और 141 पुरुष नव आरक्षक जो कि आरक्षक (ट्रेडमैन) से पदोन्नत हुये है, प्रशिक्षणरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!