मानव सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन
सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन, राजनांदगांव की मानव सेवा को समर्पित करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन 29 मार्च दिन मंगलवार को बाज़ार चौक ठेलकाडीह में होने जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संदीप सिरमौर जी ने बताया कि सतनामी समाज के गुरु बालक दास जी के शहादत को याद में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सर्व समाज से अपील किया है कि इस पुनीत कार्य को सभी एकजुट होकर सफल बनाए। साथ ही साथ जिला रक्तवीर संगठन संघ राज. को सज्ञान में लेकर यह कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा प्रयास रहेगा। पिछले 2 माह में संघ बनने के बाद 850 यूनिट रक्त जिले के सभी ब्लड बैंकों तक पहुंचाया गया है। रक्तदान बनेगा जनअभियान आज मिशन का रूप ले रहा है। पिछले 4 वर्षों से समाज में रक्तदान करने युवाओं को प्रेरित रहे है।