मिड डे मील में नमक रोटी प्रकरण से चर्चित हुए पत्रकार पवन जायसवाल को हुआ है कैंसर, मां-पत्नी के बिक गए जेवर इलाज के लिए नहीं है पैसे सरकार अनदेखी कर रही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की ग़रीबी
*R9.भारत मिर्जापुर: यूपी के बहुचर्चित मिड डे मील में नमक रोटी खिलाए जाने की तस्वीरों को सामने लाने वाले फ्रीलांसर पत्रकार पवन जायसवाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर पवन के इलाज के लिए मां और पत्नी ने अपने जेवर तक बेच दिए उसके बावजूद पवन का इलाज पैसों के अभाव में सही से नहीं हो पा रहा है। आज पवन को मदद की दरकार है, जिससे उसके जीवन को बचाया जा सके। हालांकि, वर्तमान में पवन वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
2012 में मुंह के कैंसर की हुई थी पुष्टि
पवन जायसवाल को पिछले वर्ष मुंह मे कुछ दिक्कत हुई तो उन्होंने वाराणसी के डॉक्टर की सलाह पर बायोप्सी (Biopsy) करवाई। रिपोर्ट आई तो कैंसर की पुष्टि हुई। कैंसर की पुष्टि होने पर भी पवन ने हिम्मत नहीं हारी और सितंबर 2021 के महीने में उनके मुंह का ऑपरेशन किया गया। महीनों अस्पताल में भर्ती रहे। लाखों रुपये भी खर्च हो गए। फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें घर वापस भेज दिया है।