मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र, पुस्तकालयों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाए। – पुस्तकालयों पर स्वीकृत पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए।

बिग ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र, पुस्तकालयों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाए।
– पुस्तकालयों पर स्वीकृत पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए।

बांदा।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर मांग किया है कि प्रदेश की जिला पुस्तकालय खस्ताहाल को एक ठीक कराते हुए सृजित पदों के सापेक्ष सभी रिक्त पदों पर भर्तियां की जाए। साथ ही इंटरमीडिएट के बाद सी यू ई टी, मेडिकल,क्लैट, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए जनपद स्तर पर प्रशासनिक, अधिकारी न्यायिक अधिकारी,शिक्षा विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से मार्गदर्शन दिलाया जाए।
पूर्व जिला अध्यक्ष अपने पत्र में अवगत कराया है कि वर्तमान समय में जिला पुस्तकालयों में छात्र छात्राओं को बैठकर पढ़ने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। परंतु जिला पुस्तकालय में ना तो पुस्तकालय अध्यक्ष होते हैं और ना ही मानक के अनुसार स्वीकृत पदों पर कर्मचारियों की भर्तियां हैं। साथ ही वर्तमान समय में जिला पुस्तकालयों में अद्यतन प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उत्कृष्ट पाठ्यक्रम भी नहीं रहता है। जिससे वहां पहुंचने वाले छात्र छात्राओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में वांछित पठन-पाठन सामग्री नहीं मिल पाती है। जिससे छात्र-छात्राओं का जिला पुस्तकालयों के प्रति मोह भंग हो रहा है। जिससे आजकल के नवयुवक नव युवती जो केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर काउंसलिंग कराकर उचित मार्गदर्शन दिलाते हुए निशुल्क तैयारी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। जिला पुस्तकालय की समीक्षा शासन स्तर से 15 दिनों में जिले के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा कराई जाए। ताकि छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन के माध्यम से समुचित मार्गदर्शन मिले और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चे प्रगति कर सकें।
पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने 5 बिंदुओं पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है तथा छात्र-छात्राओं के हित में जिला पुस्तकालयों को तात्कालिक रूप से सुसज्जित और वर्तमान प्रवेश परीक्षाओं के अनुसार कुशल मार्गदर्शक, एक्सपर्ट टीम रखकर निशुल्क काउंसलिंग और कोचिंग दिलाए जाने पर बल दिया है। साथ ही पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को डिजिटल आई कार्ड जारी किए जाने और डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़े जाने की मांग की है।

रिपोर्ट- शिवविलाश शर्मा बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!