मुजफ्फरनगर के मुख्य बाजार में आग लगने से हड़कंप, दमकल पहुंचा मौके पर।
मुजफ्फरनगर।
भीड़भाड़ वाले बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगत सिंह रोड पर सरदार जी उन वालों की दुकान पर आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। व्यापारी द्वारा काफी नुकसान बताया गया है। भीड़भाड़ वाले बाजार में दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जल्द से जल्द इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तथा आगे की जांच पड़ताल में जुट गई।
मुजफ्फरनगर से दीपक कुमार की रिपोर्ट