मुसिखाप पंचायत से श्रीमती शिरोमणि देवी ने भरी नामांकन पत्र.

पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

झारखण्ड पलामू :- मुसिखाप पंचायत से मुखिया पद के भावी उम्मीदवार श्रीमती शिरोमणि देवी पती समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने प्रखंड कार्यालय में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. बताते चलें कि शिरोमणि देवी की नामांकन रैली में हजारों की संख्या में महीला पुरुष सामिल हुए जो की ग्राम मुसिखाप से चलकर पाण्डु बाजार परिसर में स्थित मां भगवती की पूजा अर्चना के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस नामांकन रैली में मुसिखाप पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने भाग लिया.

इस विशाल रैली में शिरोमणि देवी जिंदाबाद, सुरेंद्र सिंह जिंदाबाद, गरीबों के मसीहा जिंदाबाद, आदि के नारे लगाए गए. समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने कहा मैं हर जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलूंगा, मेरे लिए सभी जाति धर्म के लोग एक समान है सब को मान सम्मान दिया जाएगा एवं पंचायत के विकास के लिए जितना संभव हो सके पंचायत को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा. समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने कहा अगर मेरे पंचायत वासी मुझपर विश्वास कर हमारे हाथों को मजबूत करते हैं तो चुनाव जीतने के बाद पंचायत में मेरा सबसे पहला कार्य होगा भ्रष्टाचार पर रोक लगाना. शिक्षा के स्तर को बढ़ाना. पंचायत के सभी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले ऐसा माहौल स्थापित करना.यह हमारा प्राथमिकता में होगा. पंचायत वासियों का मानसम्मान बना रहे इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा. मेरा पंचायत भय मुक्त होगा. मेरे पंचायत के लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करने दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!