मॉडलिंग की दुनिया का नया ‘सितारा’: नवादा का बेटा रितिक ने जीता ‘ बेस्ट रनर अप ‘ का खिताब

दिनेश कुमार की रिपोर्ट नवादा

मॉडलिंग की दुनिया का नया ‘सितारा’: नवादा का बेटा रितिक ने जीता ‘ बेस्ट रनर अप ‘ का खिताब

मिस्टर एन्ड मिस रॉयल स्टार इंडिया में नवादा का जलवा

मॉडलिंग की दुनिया में नवादा युवा छाने को बेताब हैं. मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल में नवादा की बेटा ने अपना जलवा बिखेरा है.कुछ ऐसा ही कर दिखाया नवादा की बेटा रितिक चौहान.हाल में ही सुपर मॉडल का टाइटल जीतने के बाद रितिक ने मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 में वेस्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया है.

जयपुर में संपन्न हुआ मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में रितिक को वेस्ट रनर अप घोषित किया गया.

राज्यों से पंहुचे प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए रितिक ने अपने हुनर को मंच पर बेहतर तरीके से प्रदर्शित करते हुए अपना कब्जा जमाया है.

उप विजेता बनने के बाद मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल 2022 शो के डोनल बेस्ट ने ट्रॉफी व क्रोंन से सम्मनित किया.

राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार नवादा शहर के बुधौल निवासी सुरेंद्र कुमार का पुत्र रितिक ने मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रतिभा को प्रदर्शित किया. रितिक युवा के लिए प्रेरणा बन गया है.

28 राज्यों से 28 युवक और 18 युवतियां शामिल हुए थे जिन पर रितिक ने अपनी धाक जमानें में सफल रहा.सभी प्रतिभागियों ने जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना भागीदारी निभाया था.

वेस्ट रनर अप रितिक दी दीक्षा
स्कूल 10 वी का छात्र है , इनके पिता सुरेंद्र कुमार बिजली विभाग में स्विच बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, माता सरिता देवी गृहणी है.

रितिक ने कहा कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!