मोरवा पुलिस ने चार जुआरियों को जुआ खेलते नगद एवं तास पत्तों सहित धर दबोचा

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

मोरवा पुलिस ने चार जुआरियों को जुआ खेलते नगद एवं तास पत्तों सहित धर दबोचा

चार जुआरियों को जुआ खेलते 6000 नगद व तास पत्तों के सांथ मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
चार जुआरी जुआ खेलते हुए है झिंगुरदह चटका नाला के पास झाड़ियों में छिपकर खेल रहे थे जिन्हें मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार जिनके पास से ₹6000 नगद एवं ताश के पत्ते जप्त किए गए। जिनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है जुआरियों में रामखेलावन बैस निवासी पेड़ताली, रामनिवास बैस ,सूर्यबली पनिका, एवं चूड़ामणि साकेत निवासी चटका शामिल थे।
और इसी के साथ में पूर्व की घटना जो कि रोड में ट्रक चालकों से मोबाइल लूट का एक फरार आरोपी इंद्रेश बिंद निवासी खिरवा भी गिरफ्तार किया गया जो पूर्व में इसके 5 साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे इंद्रेश बिंदु उसी समय फरार हो गया था जिसे देर रात गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!